उन्नाव, जुलाई 19 -- उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के सामने से गुजरी नहर में शनिवार सुबह नहाते समय युवक के गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के हड़हा गांव के रहने वाले स्व. बब्लू का बीस वर्षीय बेटा अजय सुबह खेत की ओर गया था। इसी दरम्यान वह मोहिद्दीनपुर गांव के पास से गुजरी नहर में नहाने लगा। तभी गहरे पानी में चले जाने से अजय डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पानी में डूबते देखा तो किसी तरह बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मगर विश्वास न होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित...