उन्नाव, जून 7 -- उन्नाव। सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह मारपीट का वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा। सदर कोतवाली के सामने लेबर मंडी होने से युवक बाइक से मजदूर लेने के लिए मंडी पहुंचा था। तभी बाइक खड़ी करने को लेकर दुकान संचालक व युवक से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। तभी किसी ने मोबाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बतातें चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जयराम स्वीट्स दुकान के सामने उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब एक युवक ने बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दुकान के संचालक व युवक के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि अजय राजपूत नामक युवक शनिवार सुबह लेबर मंडी में मजदूर लेने आया था। मजदूरों को लेने के दौरान उसने अपनी बाइक जयराम स्वीट्स के पास खड़ी कर दी। इसी बात को लेकर दुकान मालिक और युवक के बीच...