उन्नाव, नवम्बर 29 -- थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह मय फोर्स के जंगलीखेड़ा पुल के पास दबिश देकर तमंचा के साथ शंकरनगर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय आलम उर्फ मुल्ली पुत्र शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया। उस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक नहर पुल के पास सूनसान स्थान पर आलम खड़ा था। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा एक कारतूस बरामद हुआ। इसके पहले भी आलम उर्फ मुल्ली के विरुद्ध नाबालिक के साथ दुष्कर्म व चोरी आदि के सात मुकदमे बीघापुर थाना में दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...