उन्नाव, अगस्त 20 -- उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित गंजमुरादाबाद कस्बा के निकट मरी कंपनी मोड़ पर बुधवार अलसुबह डीसीएम व डंपर की सीधी भिड़ंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में डंपर सवार चालक व खलासी तथा डीसीएम चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर दमकल टीम ने आग पर काबू पाया तथा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभल थाना असमौली के गहरे की मंडिया के रहने वाले 30 वर्षीय डीसीएम चालक महिपाल अपने खलासी भांजे सोनू पुत्र शंकर सिंह निवासी फतेहपुर उतमां जनपद संभल के साथ मुजफ्फरनगर से डीसीएम में केमिकल लेकर कानपुर जा रहे थे। बुधवार अलसुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित गंजमुरादाबाद कस्बा के निकट मरी कंपनी मोड़ पर डीसीएम लेकर वह पहुंचे ही थे।...