उन्नाव, जुलाई 9 -- उन्नाव, संवाददाता। उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में डीसीएम चालक और परिचालक की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के भट्टाचार्य गांव के समीप भोर पहर डीसीएम व कंटेनर की आमने सामने जोरदार भिंडत हो गई। इससे दोनों वाहनों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को केबिन से निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने डीसीएम चालक और परिचालक को मृत घोषित कर दिया। वही गम्भीर घायल कंटेनर चालक राहुल सिंह 35 पुत्र वकील सिंह निवासी रामादेवी कानपुर को कानपुर हैलेट रेफर कर दिया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...