उन्नाव, मई 13 -- उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र अजगैन मोहान मार्ग स्थित फरहदपुर गांव के पास मंगलवार सुबह डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार महिला अपने देवर के साथ बेटी का दवा लेने के लिए फरहदपुर अस्पताल आ रही थी। महिला व उसका देवर और मासूम की मौत के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। ओहरापुर कौड़िया गांव की रहने वाली तीस वर्षीय रंगीता अपनी ढाई वर्षीय बेटी आकृति की दवा लेने के लिए चौबीस वर्षीय देवर गौरव के संग बाइक से फरहदपुर सेवा अस्पताल आई थी। आकृति की तबियत खराब थी। दवा लेकर तीनों जैसे ही घर लौटने के लिए निकले, तभी मोहान की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।...