उन्नाव, मई 29 -- उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलवंशी परियर मार्ग स्थित बरीखेड़ा गांव के बुधवार रात मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को सफीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और जख्मी साथी को प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। औरास थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले राम शंकर का बीस वर्षीय बेटा संदीप यादव बुधवार रात साथी कुलदीप पुत्र भगवान शंकर के साथ माखी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर कला गांव रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। चकलवंशी परियर मार्ग पर बरीखेड़ा गांव के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्राली सामने आ जाने से बाइक ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो ग...