उन्नाव, नवम्बर 24 -- ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने घटना की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का बीते कई सालों से पड़ोसी गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार देर रात युवक और युवती परिजनों के सोने के बाद घर से अचानक निकलकर लखनऊ कानपुर रेलमार्ग पर जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद दोनों प्रेमी युगल काफी देर तक एक दूसरे से बात करते रहे। सुबह चार बजे कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन से दोनों ने कटकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हो सकी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवक के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन दोनों शवों...