उन्नाव, सितम्बर 23 -- उन्नाव, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित देवखरी गांव के पास मंगलवार सुबह ट्रक का पंचर पहिया बना रहे चालक व खलासी को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर चालक व ट्रक चालक तथा खलासी सहित तीन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी हुई है। ट्रक चालक मछली लादकर साथी खलासी के साथ आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा था। मंगलवार अलसुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 232 पर गांव देवखरी चौकी के निकट उनके वाहन का एक टायर पंचर हो गया। जिसे चालक खलासी मिलकर वाहन से नीचे उतर कर पंचर पहिए की मरम्मत के लिए कार्य में लगे हुए थे। ठीक इसी दौरान पीछे से आया तेज रफ्तार दूसरा ट्रेलर खड़े ट्रक में पीछे से घु...