उन्नाव, नवम्बर 28 -- टैक्स विभाग के अफसरों के ढुलमुल रवैये पर अध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने नाराजगी जताई। आदेश के बाद भी काम न करने पर प्रभारी केएनए पर भी वह बिफरीं। तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए और रिपोर्ट भी तलब की। शहर नगर पालिका में 49233 मकान पंजीकृत हैं। इसमें छह हजार से ज्यादा कामर्शियल हैं। नई रजिस्ट्रियां भी रोजाना हो रहीं और लोग मकान बनाकर न्यू असिसमेंट के लिए आवेदन कर रहे। वसीयत, दाखिल-खारिज के लिए भी रोजाना 10-12 लोग आते हैं। हालांकि, इन कामों को नियमों के फेर में फंसाकर जिम्मेदार कन्नी काटते हैं। ऐसे में गृह स्वामी दौड़भाग को मजबूर होते हैं। ऐसी ही शिकायत शुक्रवार को अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा के सामने आई। वार्ड छह के गृह स्वामी पीतांबर ने ढुलमुल रवैये की शिकायत चेयरमैन से की। बताया कि ईओ व अध्यक्ष से म...