उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। संवाददाता दही थानाक्षेत्र में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास शुक्रवार सुबह लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक और सवार डंपर के नीचे फंस गया और 20 मीटर तक घसीटता चला गया। हालाकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उसे चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अजगैन कस्बा निवासी 40 वर्षीय कल्लन पुत्र लल्लन अपने घर से सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा बाईपास स्थित अपनी अंडे की दुकान जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और युवक डंपर के नीचे फंस गए। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि लगभग 20 मीटर तक डंपर के नीचे बाइक संग फंसा युवक घसीटता चला गया। हा...