उन्नाव, अप्रैल 10 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में मौसम ने करवट ली है। गुरुवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर की सकरी गलियों में पानी भर गया। वहीं तेज हवाओं और बारिश की वजह से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। गेंहू की पकी फसल कई जगह गिर गई तो कई जगह गट्ठर पानी मे डूबे नजर आए। शहर में रात एक बजे गई बत्ती सुबह तक नहीं आई तो घरों पर पानी के लिए भी त्राहि त्राहि मची। अभियन्ता मौसम नार्मल होने पर ही सप्लाई शुरू करने की बात कह रहे है। तापमान चार डिग्री लुढ़का तो ठंडी हवाओं ने राहत भी दिया। तेज गरज चमक के साथ बादल बरसना शुरू हुए तो सुबह नौ बजे तक नहीं थमे। तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई। इसी वजह से कहीं पर गेहूं की पकी फसल गिर गई तो कहीं पर कटाई के बाद भीग गई। इससे किसानों को दिक्कत हुई। कृषक कहते है, की इस समय रबी सीजन की स...