उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित जोगीकोट गांव के पास शुक्रवार तड़के चालक को झपकी लगने से डीसीएम आगे जा रहे टैंकर में जा घुसी। हादसे में खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इटावा थाना यशवंत नगर क्षेत्र के फतेहपुरा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय आरजू पुत्र अखिलेश कुमार खलासी के रूप में चालक राजीव के साथ डीसीएम में प्याज लादकर मध्य प्रदेश से लखनऊ जा रहा था। शुक्रवार अलसुबह जैसे ही उनका वाहन बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित जोगीकोट गांव के पास पहुंचा। तभी चालक को झपकी आ गई और डीसीएम आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया...