उन्नाव, नवम्बर 28 -- जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के खाते से 19 लाख 98 हजार 604 रुपये का गबन किया गया। मामले की जांच में अस्पताल लिपिक की लापरवाही के चलते घटना होने की पुष्टि हुई। डीएम गौरांग राठी ने मामले को संज्ञान में लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने लिपिक को निलंबित कर दिया। मरीजों को बेहतर उपचार व्यवस्थाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाता है। इसमें ओपीडी पर्चा, मेडिकल व ऑपरेशन से मिलने वाली फीस के रुपये जमा किए जाते हैं। जिला पुरुष अस्पताल प्रशासन ने इन रुपयों को जमा करने की जिम्मेदारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनय यादव को सौंपी थी। 18 मार्च से विनय यादव लापता था। नौ दिन बाद 27 मार्च को अस्पताल प्रशासन ने ऑडिट के दौरान समिति के खातों में जमा धन...