उन्नाव, दिसम्बर 2 -- एक युवक ने पुलिस को फोनकर घर की कलह बताई। साथ ही जहर खाने की चेतावनी भी दी। पुलिस के पहुंचने तक युवक ने सल्फास गटक लिया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। मौरावां थाना क्षेत्र के करदहा गांव के 40 वर्षीय संतोष कुमार ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने हर किसी की सांसें रोक दी। घर में चल रही कलह से परेशान संतोष भारत पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और पुलिस को फोन कर चेतावनी दी कि वह जहर खाने वाला है। पुलिस मौके पर दौड़ी और वहां संतोष को हाथ में सल्फोस की तीन पुड़ियां और पानी की बोतल लिए पाया। दिल दहला देने वाला पल तब आया जब उसने एक पुड़िया फाड़ कर निगल ली। पुलिस ने तुरंत उसे सीएचसी मौरावां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देख संतोष को जि...