उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाली शिक्षिका से घर आने जाने के दौरान युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवक ने शिक्षिका व बचाने आए भाई के साथ भी मारपीट की। पीड़ित शिक्षिका से कोतवाली पुलिस में आरोपित युवक के विरुद्ध तहरीर दिए जाने पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली शिक्षिका ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके घर के रास्ते में एक परचून की दुकान है। जब भी वह घर आती जाती है। तब गांधीनगर मोहल्ला निवासी मोनू दीक्षित से उसे बदतमीजी करता है और अश्लील गालियां देता है। मोनू गुंडा किस्म का व्यक्ति है। बीते बुधवार की शाम वह अपने घर जा रही थी। तभी मोनू उससे छेड़छाड़ करते हुए गालियां देने लगा। विरोध करने पर मारने पीटने लगा। तभी भाई जब बचाने पहु...