उन्नाव, दिसम्बर 2 -- दही थानाक्षेत्र के दरोगाखेड़ा गांव के पास 29 नवंबर को राजकीय कृषि गोदाम प्रभारी प्रशांत कुमार पटेल पुत्र प्रताप कुमार निवासी केदारीपुर थाना मितौली जिला खीरी सड़क हादसे में घायल हो गए थे। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया। उनके पास से मिले काले रंग के बैग में 3 लाख 56 हजार 610 रुपये बरामद हुए थे। मंगलवार को राजकीय कृषि बीज भंडार बिछिया के गोदाम प्रभारी सचिन पाल निवासी अग्निहोत्री नगर मकड़ीखेड़ा थाना कल्याणपुर व प्रशांत कुमार पटेल के छोटे भाई योगेंद्र कुमार को थाने बुलवा कर रुपये सुपुर्द कर दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...