उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव, संवाददाता। हसनगंज कस्बे में गुरुवार सुबह घर के गीजर में लगे गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से अचानक ब्लास्ट हो गया। सुबह के समय हुई इस घटना से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने ज्ञानेंद्र सिंह के घर में अचानक जोरदार धमाका होने से पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास घरों की खिड़कियों के शीशे हिलने लगे और लोगों को लगा जैसे बड़े विस्फोटक से धमाका किया गया हो। कुछ ही क्षणों में आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घर के अंदर हुए विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कमरे की दीवार गिर गई और मकान के हिस्से उड़कर सड़क तक पहुंच गए। मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही हसनग...