उन्नाव, जुलाई 31 -- उन्नाव। शहर के कचहरी पुल पर बुधवार रात कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक उछल कर पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरा साथी घायल हो गया। सिविल लाइन मौहारी बाग के रहने वाले आशु उर्फ़ निखिल गुप्ता पुत्र विपिन बुधवार देर रात जगन्नाथ गंज के साथी रोहित तनेजा पुत्र ओम प्रकाश के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी कचहरी ओवरब्रिज पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पुल की रेलिंग से टकराई और आशु उछल कर पुल के ऊपर से नीचे जा गिरा। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित पुल पर ही गिर कर घायल हो गया। लोग एकत्र हो गए और घायल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। घटना के तुरंत बाद लोगों ने कार को रोक...