उन्नाव, मार्च 4 -- उन्नाव, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित एक ढाबा के पास सोमवार देर रात कार व ई रिक्शा की सीधी भिड़ंत में युवक की मौत व दो जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। खुमानखेडा गांव के रहने वाले अजय कुमार का बेटा गोलू उर्फ उत्कर्ष, अपनी मां आरती और भोलू पुत्र भगवती तीन लोग ई रिक्शा से लौट रहे थे। इसी बीच उन्नाव हरदोई मार्ग पर ड्राइवर ढाबा के पास सामने से आ रही कार से ई रिक्शा की आमने-सामने भिंडत में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल गोलू उर्फ उत्कर्ष की हैलट में इलाज दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...