उन्नाव, नवम्बर 29 -- एक तरफ सरकार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांवों को चकाचक दिखाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है। वहीं, जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गांवों में गंदगी के ढेर और नालियों में कूड़ा कचरा भरा है। यह हकीकत मियागंज ब्लॉक मुख्यालय के पास लगे कूड़े के ढेर से सामने आई है। मियागंज ब्लॉक क्षेत्र के 44 से अधिक गावों में स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर गांव-गांव सफाई अभियान की शुरूआत की गई थी। बीडीओ की निगरानी में एडीओ पंचायत, सचिव और सफाई कर्मी तैनात किए गए थे। सफाई के नाम पर धरातल पर हकीकत अलग है। मियागंज ब्लॉक परिसर व मुख्यालय के पास के गांव में कई जगह गंदगी के ढेर ही ढेर नजर आए। ग्रामीणों व व्यापारियों ने बताया कि शिकायत पर भी कर्मी सफाई के लिए नही दिखते हैं। बीडीओ दीपशिखा वर्मा ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। स...