उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव, संवाददाता। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के पास सोमवार देर रात ऑटो चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारने से राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रबड़ी गांव स्थित मोड़ के पास रहने वाले तैंतालीस वर्षीय शिव सागर की बेटी कुंती की दस मई को शादी होनी थी। शादी को लेकर पिता शिव सागर बाइक से सोमवार शाम फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के संतन बंगला व दबौली गांव में रहने वाले रिश्तेदार व मामा आदि के घर कार्ड बांटने के लिए गया था। कार्ड देने के बाद वह देर रात घर लौट रहा था। इसी दरम्यान कटघरा गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक स...