उन्नाव, अगस्त 17 -- उन्नाव। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर गांव स्थित मंदिर पर लगी झालर उतरते समय रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से टेंट कर्मी की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव के रहने वाले सुनील पटेल का अट्ठाईस वर्षीय बेटा अमरेश उर्फ प्रिंशु की रविवार सुबह एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। अमरेश कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर गांव स्थित मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म के कार्यक्रम में टेंट व सजावट किए हुए थे। रविवार सुबह कार्यक्रम स्थल पर लगी लाइट की झालर उतार रहे थे। तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से अमरेश सिर के बल नीचे आ गिरे। जिससे उसका सिर फट गया। गांव के लोग सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद ड...