उन्नाव, नवम्बर 29 -- हसनगंज थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित शाहपुर तोंदा गांव के पास शुक्रवार सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत में भाई व बहन जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार भाई अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने के लिए जा रहा था। लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र के बेलवा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय लवकुश पुत्र होरीलाल सुबह अपनी 19 वर्षीय बहन नीतू को बाइक से शहर के बेहटा गांव स्थित छोटेलाल डिग्री कॉलेज में बीएससी की परीक्षा का पेपर दिलवाने जा रहा था। जैसे ही वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर हसनगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर तोंदा गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों ने दोनों को सीएचसी औरास पहुंचाया। यहां डॉक्टर...