उन्नाव, अक्टूबर 25 -- उन्नाव। सदर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने करोवन गांव के पास शनिवार अलसुबह हत्यारोपित से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद जख्मी हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। देर रात अचलगंज थाना क्षेत्र के भैसई नौबस्ता गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ संजय सिंह मौजूदा समय सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला गोदाम के पीछे अपने भाई के साथ रह रहा था। पुरानी रंजिश के चलते शहर के आदर्श नगर वृंदावन कॉलोनी निवासी सज्जन राठौर पुत्र स्व. लाल बहादुर ने मानस बिहार निवासी अपने मौसेरे भाई संतोष पुत्र स्व. कृष्ण लाल के साथ मिलकर उत्तम अस्पताल के पास ईंट से सुरेंद्र के सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद पुलिस टीम ने हत्यारोपित की धरपक...