लखनऊ, जुलाई 20 -- आवास विकास बोर्ड की बैठक में कल होंगे अहम फैसले लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की अहम बोर्ड बैठक 22 जुलाई को प्रस्तावित है। इस बैठक में परिषद के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, उन्नाव जिले में एक नई आवासीय योजना के विकास का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। यह योजना आगामी समय में क्षेत्रीय आवासीय जरूरतों को पूरा करने में सहायक मानी जा रही है। बैठक का एक अन्य प्रमुख एजेंडा अयोध्या में महर्षि योगी महेश आश्रम के लिए भूमि आवंटन से जुड़ा प्रस्ताव है। परिषद से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं और बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड बैठक में वित्तीय स्वीकृतियां, लंब...