उन्नाव, अक्टूबर 23 -- दीवाली के बाद वायु गुणवत्ता में आई भारी गिरावट अब लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। जिले में पार्टिकुलेट मैटर (पीए 2.5 और पीएम 10) स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। इस कारण अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों तक ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। दीवाली में हुई आतिशबाजी के बाद जिले की आबोहवा दूषित हो गई है। जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को भी सामान्य से कई गुना बढ़ा रहा। गुरुवार को एक्यूआई का स्तर 187 दर्ज किया गया। वहीं वातावरण में पीएम 2.5 का स्तर 162 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व पीएम 10 की मात्रा 131 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज की गई। जिला अस्पताल के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभित अग्निहोत्री ने बताय...