उन्नाव, नवम्बर 13 -- जिला पंचायत प्रकरण में गठित पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को ठेकेदारों की बर्बरता के शिकार अभियंताओं से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक पूछताछ की। वहीं, हिलौली के काशीप्रसाद खेड़ा और जालापुर जाकर मानकविहीन निर्माण कार्य भी देखा। टीम के पहुंचने से जिला पंचायत परिसर के बाहर 20 से अधिक ठेकेदार मंडराते नजर आए। जिला पंचायत कार्यालय में बीते गुरुवार को भुगतान न करने पर जालापुर प्रधान समेत छह ठेकेदारों ने एई और दो जेई को बेरहमी से पीटा था। साथ ही साक्ष्य छिपाने को सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए। मामले में सभी के खिलाफ सदर कोतवाली में दलित जेई आनंद नारायण की ओर से एफआईआर दर्ज है। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पांच सदस्यीय टीम जांच को गठित की गई। एक आरोपी प्रभात सिंह जेल में है। बाकी बाहर बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। जांच टीम बुधवार...