उन्नाव, अगस्त 22 -- उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर कुर्मियान गांव से आगे गुरुवार देर अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मारने से शटरिंग का काम करने वाले युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक मां को रिश्तेदार के यहां छोड़कर घर लौट रहा था। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बेथर गांव के रहने वाले हरि किशोर का छब्बीस वर्षीय बेटा पंकज रावत गुरुवार शाम मां रामा को लेकर बाइक से शिवपुर स्थित रिश्तेदार के घर छठी कार्यक्रम में छोड़ने गया था। देर रात घर लौटते समय वह शिवपुर कुर्मियान गांव से कुछ दूर आगे बढ़ा था। इसी दरम्यान अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर...