उन्नाव, नवम्बर 28 -- सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम मारपीट का 14 सेकेंड का वीडियो वायरल रहा। यह वीडियो उन्नाव-लालगंज हाइवे स्थित अकवाबाद टोल प्लाज़ा से जुड़ा बताया गया है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में हाथापाई और गाली-गलौज साफ दिखाई दे रही है। चर्चाओं के मुताबिक, टोलकर्मी किसी वाहन के ड्राइवर को घेरकर पीट रहे हैं। स्थानीय राहगीर और वाहन चालकों का आरोप है कि यह टोल प्लाजा अब लड़ाई झगड़े का अड्डा बन चुका है। यहां आएदिन वाहन चालकों से अभद्रता और मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...