उन्नाव, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ जोन ट्रायल के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 14 के 20 खिलाडियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को डीसीए के पदाधिकारियों ने बधाई दी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि लखनऊ जोन ट्रॉयल के लिए डीसीए के 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें प्रिंस यादव,आदित्य प्रकाश, शौर्य प्रताप सिंह, नितिन यादव, हर्ष तिवारी,अरनेश कार्तिक, कृष्णा यादव, विराट गुप्ता,मो. अली जैदी, शिवा निषाद, यश सिंह, शाश्वत जायसवाल, मो.अल्तमश, ओम शर्मा, फ्रेंड्स हुसैन, संयक समीर श्रीवास्तव, वैभव त्रिवेदी, शौर्य मुक्तेश, सौरभ, अर्जुन शामिल हैं। इनके अलावा आजाद रावत, मेधांश मिश्रा, अविराट त्रिवेदी, अक्षत हंस व अनिरुद्ध का नाम स्टैंड बाई में शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि जोन ट्रायल लखनऊ के बीबीड...