उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव। विकास कार्यों में घालमेल के आरोपी उन्नाव खंड शारदा नहर कार्यालय के एक्सईएन शैलेश कुमार सिंह का स्थानांतरण हुआ है। उन्हे प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। जब कि उनके स्थान पर लखनऊ प्रमुख अभियंता कार्यालय में तैनात गगन कुमार को तैनाती दी गई है। भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने एक्सईएन शैलेश कुमार सिंह पर घालमेल का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कार्यालय के लिए खरीदे गए फर्नीचर सहित अन्य विकास कार्यों में घपले का आरोप लगाया था। इसके अलावा सिविल लाइन निवासी अजयवीर सिंह चंदेल ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। दोनों मामलों की लंबे समय तक जांचे चली थीं। हालांकि दोनों मामलों में फाइनल जांच रिपोर्ट की अभी जानकारी नहीं हो सकी है। फिर भी करोड़ों के गड़बड़झाले की इन शिकायतों को लेकर एक्सईएन लगातार ...