हमीरपुर, जनवरी 24 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे की छोटी बाजार में स्व.झुरी मिश्र की स्मृति में दो दिवसीय विशाल दंगल के आखिरी दिन एक दर्जन से ज्यादा रोमांचक कुश्ती संपन्न हुई। दंगल का शुभारंभ आयोजन जयप्रकाश दीक्षित ने किया। दंगल के आखिरी दिन नजरपूर अखाड़ा के अरुण ने फतेहपुर के जुनैद को रोमांचक मुकाबले में जोरदार पटकनी दी। उन्नाव के सुलखान ने गोरखपुर के विकास को परास्त किया। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती हरियाणा केशरी काली पहलवान एवं हमीरपुर महोबा केशरी हुकुम पहलवान के मध्य हुई। दस मिनट तक चली रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूट गई। बांदा के नीरज व उन्नाव के विश्वजीत, टेढ़ा के कुलदीप व कानपुर के हर्षित, टेढ़ा के वीरेंद्र व उन्नाव के ऋषि, फतेहपुर के अंकुर व इटावा के गोलू, कानपुर के सौरभ व इंगोहटा के कल्लू, पपरेंदा के रवि व तिलसरस के गोपाल आदि के मध्य ह...