उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे सोहरामऊ स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 12 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। टीम ने पहुंचते ही इमरजेंसी को छोड़कर पूरे कैंपस को सील कर दिया। प्रवेश और आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी। प्राचार्य डॉ. आर.एल. श्रीवास्तव समेत स्टाफ के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, हापुड़ स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी की कथित फर्जी डिग्री और मार्कशीट मामले में ईडी ने हरियाणा तथा दिल्ली में 16 ठिकानों के साथ ही उन्नाव के नवाबगंज स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सरस्वती कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश मौर्य के आवास पर भी दबिश दी। कॉलेज कैंपस में ईडी टीम ने सभी कम्प्यूटरों, सर्वरों और दस्तावेज की गहन पड़ताल की। स्टाफ को परिसर के अंदर ही रो...