हरदोई, मई 3 -- मल्लावां। बैग छीनने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्नाव के थाना औरास अंतर्गत गांव प्रताप खेड़ा निवासी केदार ने बताया कि एक मई को अपनी लड़की का तिलक चढ़ाने मोहिउद्दीनपुर थाना मल्लावा आया था। साथ में आई चारपहिया गाड़ी आगे पीछे हो गई तो अपने हाथ में बैग पकड़ कर गाड़ी के बाहर आकर अन्य गाड़ियों को रास्ता बताने लगा। चुंगी नंबर दो पर सब गाड़ी निकल जाने के बाद चुंगी नंबर दो के पास बस्ती के अंदर से एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति सामने से तेजी से आए। उन्होंने उनके हाथ से बैग खींच लिया। उस बैग में एक सोने की चेन, 21000 रुपया था। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...