हरदोई, नवम्बर 12 -- संडीला। औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईपीएल फैक्टरी में कार्यरत उन्नाव के एक कर्मी की बीमारी से मौत हो गई। बुधवार सुबह परिजनों ने शव फैक्टरी गेट पर रखकर मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर के ग्राम सांभरखेड़ा निवासी गोविंद यादव ने बताया कि 36 वर्षीय उनका बड़ा भाई सुरेन्द्र कुमार यादव संडीला की आईपीएल फैक्टरी में भवानी एसोसिएट ठेकेदार के अधीन स्टोर कीपर था। नौ नवंबर की रात ड्यूटी के बाद वह अगले दिन सुबह घर गया। वहां अचानक बुखार आने पर परिजन उसे संडीला के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार सुबह परिजन शव लेकर फैक्ट्री पहुंचे और म...