उन्नाव, दिसम्बर 18 -- अचलगंज। बंथर स्थित केएलसी कॉम्प्लेक्स में चर्म उद्योग से जुड़े उद्यमियों के लिए कारोबार का नया मंच सजा। इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन उद्यमियों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां व्यापारिक गतिविधियों ने नया रिकॉर्ड बनाया। आयोजकों के मुताबिक, मेले के दौरान 550 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक अनुबंध हुए, जिससे उन्नाव-कानपुर एक बार फिर देश के चर्म उद्योग के केंद्र के रूप में उभरा। यहां देशभर से आए कारोबारी नए उत्पादों से रूबरू हुए। शूटेक-2025 में देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों दिल्ली, आगरा, चेन्नई, गुड़गांव और बेंगलुरु सहित विभिन्न स्थानों से आए 80 से अधिक फुटवियर कंपोनेंट और मशीनरी निर्माता व विक्रेता शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में करीब 2000 उद्यमियों ने शिरकत क...