बलिया, दिसम्बर 29 -- बलिया, संवाददाता। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित छह सूत्री ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा तथा सभा की। प्रदर्शन में ऐपवा सदस्यों ने उन्नांव बलात्कार कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को कड़ी सजा दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान जिला सचिव रेखा पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश और षडयंत्र के तहत उन्नाव बलात्कार कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को राहत देने के लिए सीबीआई पर दबाव बनाकर जांच को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने सेंगर को कड़ी सजा देकर पीड़िता एवं उसके परिवार को न्याय देने की मांग की। इनके प्रमुख मांगों में बलात्कार कांड के दोषी सेंगर को कठोर दंड देने, पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करन...