लखनऊ, मई 12 -- उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 461 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की तैयारी है। इसके अलावा एक्वाकल्चर इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए लखनऊ में इसी प्रकार के अत्याधुनिक मॉडल स्थापित होगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हाल में दुबई में यूएई के शाही परिवार के सदस्य एवं एक्वाब्रिज होल्डिंग्स के चेयरमैन महामहिम शेख अहमद बिन मना बिन खलीफा अल मकतूम से मुलाकात की। 461 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश प्रस्ताव पर चर्चा हुई। यह राज्य के एक्वाकल्चर को नया आयाम प्रदान करेगा। मुख्य सचिव ने उन्हें यूपी आने का आमंत्रण दिया। मुख्य सचिव ने दुबई स्थित वॉटरफ्रंट मार्केट का भ्रमण कर वहां की संचालन प्रक्रिया तथा आधुनिक मॉडल का अवलोकन किया, ताकि उत्तर प्रदेश में मत्स्य उत्पादन एवं विपणन के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचना विकसित की जा सके। इसके अतिरिक्त, मनो...