लखनऊ, अक्टूबर 13 -- एक हफ्ते में दो कैब चालकों का अपहरण और नृशंस हत्या कर कार लूटने वाले गिरोह के सरगना डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को रविवार रात पारा इलाके में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। गिरोह ने 29 सितंबर को बुद्धेश्वर से कार बुक कराकर चालक हत्या कर शव सीतापुर में फेंका था। वहीं, छह अक्तूबर को शाहजहांपुर के रोजा में कैब चालक का अपहरण कर उसकी हत्या की और कार लूट कर भाग निकले थे। पुलिस ने लूटी गई एक कार भी बरामद कर ली है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की फायरिंग में क्राइम टीम के इंस्पेक्टर, दरोगा की बुलेट प्रूफ जैकेट और पुलिस की गाड़ी में भी गोली लगी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुरु सेवक शाहजहांपुर का रहने वाला है। मुखबिर को इनपुट मिला था कि गुरुसेवक दूसरे राज्य में...