बगहा, दिसम्बर 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय ऑनलाइन लाइव क्लास के माध्यम से मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए क्रैश कोर्स चलाया जाएगा। क्रैश कोर्स के माध्यम से छात्र छात्राओं को सभी मुख्य विषयों में केंद्रित अध्ययन कराया जायेगा,ताकि वे आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को कही। उन्नयन बिहार प चम्पारण फेस बुक लाइव क्लास के द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए 31 दिवसीय फेसबुक लाइव क्रैश कोर्स का शुभारंभ किया गया। बुधवार को विपिन उच्च विद्यालय के स्मार्ट कक्ष में जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी एवं कुमार अनुभव की उपस्थिति में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया गया। क्रैश कोर्स प्र...