दरभंगा, दिसम्बर 18 -- दरभंगा। उन्नत शिक्षा ही उज्जवल भविष्य का आधार हो सकता है। समाज के सभी वर्ग के युवाओं को रोजगार केलिए दक्षता की आवश्यकता है जो उचित और सही शोध से ही प्राप्त हो सकती है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने उक्त बातें कही। यूजीसी के इन्फ्लिबनेट सेंटर एवं लनामिवि के संयुक्त तत्वावधान में वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ओएनओएस) के संबंध में यूजर्स अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता प्रो. अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग जब उन्नत और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे तभी राष्ट्रीय मूल्य को प्राप्त करने में हम सफल हो पाएंगे। शोध के विभिन्न क्षेत्रों विज्ञान, समाजिक विज्ञान और मानविकी...