मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर। जिले में फूलों की खेती की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन, उन्नत बीज और आधुनिक तकनीक के अभाव में फूल उत्पादक किसान पिछड़ रहे हैं। जिले के साहेबगंज, पताही, मीनापुर, कुढ़नी, मुशहरी और मड़वन प्रखंड सहित शहर में फूल बेचने वाले बेल्सर के किसानों का कहना है कि फूलों की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। मौसम की मार का यह हाल है कि सावन में भी क्यारी सूख जा रही है। सिंचाई के साधन और फसल बीमा का लाभ मिले तो उत्पादन के साथ-साथ फूलों की गुणवत्ता भी बढ़े। घाटा यहां के कारोबारियों को भी हो रहा है। उनका कहना है कि जिले में सबसे अधिक गेंदा और रजनीगंधा फूलों का कारोबार होता है, मगर स्थानीय किसानों से महज 20 फीसदी फूलों की आपूर्ति हो पाती है। 80 फीसदी दूसरे प्रदेशों से मंगानी पड़ती है। सरकार के स्तर से किसानों की सुध ली जाए ...