गढ़वा, मई 19 -- गढ़वा। एडवांटा सीड्स कंपनी की ओर से जिलांतर्गत चिनिया प्रखंड में आदर्श किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रक्षेत्र प्रबंधक अधिकारी सूरज सिंह की ओर से किसानों को खरीफ सीजन में धान और मक्का की उन्नत किस्मों के बीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसान सम्मेलन में करीब 50 किसानों ने हिस्सा लिया। मौके पर क्षेत्रीय बीज विक्रेता पप्पू भी मौजूद रहे। मौके पर सूरज ने बताया कि किसान खरीफ फसलों की खेती की तैयारी शुरू कर दिए हैं। खेती के लिए जरूरी है कि उन्नत बीज का चयन करें। उन्नत बीज का चयन कर किसान अधिक उत्पादन ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...