मिर्जापुर, जून 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत छानबे ब्लाक के नौ ग्राम पंचायतों रामपुर, अरंगी सरपती, कौड़ियरा (देवरी),रायपुर, अतरैला उर्फ भाऊ सिंह का पुरा,सिहांवल,बौता गनेशदत्त, कोलेपुर व गोगांव में खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक व रसायन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ग्राम पंचायत कौड़ियरा (देवरी) में दीप प्रज्ज्वलन कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को किया है। प्रधानमंत्री बार-बार एक ही बात कह रहे हैं कि वर्ष-2047 तक हमें विकसित भारत बनाना है। भारत की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है और सबसे ज्यादा देश के आम नागरिक की आमदनी का जरिय...