फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 13 -- शमसाबाद, संवाददाता। फैजबाग स्थित राजकीय बीज भंडार में किसान गेहूं और सरसों के बीज लेने को उमड़ पड़े। इससे यहां पर किसानों की लाइन लगवानी पड़ी। किसान सबसे अधिक उन्नति प्रजाति के गेहूं बीज लेने को आतुर थे। गेहूं की उन्नति प्रजाति के बीज पाने के लिए किसान सुबह तड़के से ही लाइन में लग गए थे। काफी देर बाद किसानों का नंबर आया। प्रभारी ने बताया कि केंद्र पर गेहूं के बीज का स्टाक 800 कुंतल है। इसमें 500 कुंतल का वितरण हो चुका है। किसानों से खतौनी आदि के अभिलेख देखकर ही बीज का वितरण किया गया। भीड़ से जब अव्यवस्था हुयी तो लाइन लगवायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...