झांसी, दिसम्बर 30 -- शुष्क क्षेत्रीय फसलों में सहनशीलता बढ़ाने एकीकृत प्रजनन दृष्टिकोण का शुभारंभ उदघाटन सत्र में हुआ। देश के 8 राज्यों से आए 25 वैज्ञानिकों के साथ विश्वविद्यालय के शोधार्थी पीएचडी विद्यार्थी सक्रिय रूप से प्रतिभाग करते रहे। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन पर कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शुष्क व अर्ध-शुष्क क्षेत्रों की कृषि अनेक चुनौतियों से जूझ रही है। ऐसे में सहनशील एवं संसाधन-दक्ष किस्मों का विकास समय की मांग है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम नवीन प्रजनन तकनीकों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने सतत कृषि को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उ...