शामली, फरवरी 16 -- कांधला। खंड विकास क्षेत्र के ग्राम जसाला के एक किसान ने गन्ना उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके कृषि फार्म पर गन्ना प्रतियोगिता हेतु क्रॉप कटिंग ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक के निर्देशन में हुई, जिसमें गन्ने की बम्फर पैदावार हुई है। किसान रणवीर सिंह ने गन्ना प्रजाति 0118 की ट्रेंच विधि से बुआई की थी। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र जलालापुर शामली से डॉ संदीप चौधरी द्वारा बताई गई तकनीकी का उपयोग किया, जिससे गन्ने की पैदावार में भारी वृद्धि हुई है। गन्ने की लगभग 17 फीट लम्बाई है, जो कि आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।उसकी यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उन्नत तकनीक और मेहनत से किसी भी फसल की पैदावार को बढ़ाया जा सकता है।उन्हें कृषि विभाग द्वारा भी सम्मानित किया गया है और ...