लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के लोहरदगा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, आईसीएआर के वैज्ञानिक और कृषि विभाग के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों के मौजूदगी में 29 मई से 12 जून तक 15 दिनों तक लोहरदगा जिले के 135 गांवों में संचालित विकसित कृषि संकल्प अभियान के 13वें दिन मंगलवार को वैज्ञानिकों की टीम अगल-अलग गांवों में पहुंचकर अभियान चलाया। जिसमें केवीके के उद्यान वैज्ञानिक डा राकेश रंजन, डा भारती, आईसीएआर प्लान्डु के वेटरनरी साइंटिस्ट रीना कमल और शुभम कुमार द्वारा जिले के कुडू प्रखण्ड अन्तर्गत जिमा, सरनाटोली और जामुनटोली गांव में अभियान चलाया गया। दूसरी टीम केवीके के मुख्य वैज्ञानिक डा हेमंत कुमार पांडेय, फार्म मैनेजर कौशिक चटर्जी, आईसीएआर प्लांडू से मनीष कुमार सिंह और सहायक पंकज सिंह द्वारा भंडरा प्रखण्ड ...