मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। उन्नत जीवन खुशहाल बिहार के लिये राजद को एक मौका दें। राजद सत्ता में आती है तो नेता प्रतिपक्ष युवाओं के धड़कन तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ये बातें बुधवार को नौवागढ़ी के राजो सिंह कौशल्या देवी बालिका विद्यालय के मैदान में राजद की ओर से आयोजित सभी में महिलाओं व आमलोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता मुकेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनते ही महिलाओं के लिये माई बहिन योजना लागू करने का एलान किया है। इस योजना के तहत माताओं एवं बहनों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। जिससे कि आप अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छी तरीके से करा सकें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रत्येक महीने हरेक परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जायेगा। साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा पें...